A
Hindi News विदेश अन्य देश इजरायल ने युद्ध के दौरान भारत से मांगी मदद, हमास के खिलाफ ये कदम उठाने की मांग

इजरायल ने युद्ध के दौरान भारत से मांगी मदद, हमास के खिलाफ ये कदम उठाने की मांग

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की दोस्ती जगजाहिर है। इसीलिए इजरायल पर हमास के आतंकी हमले के तुरंत बाद ही पीएम मोदी ने इसकी कड़ी निंदा की थी। साथ ही इस संकट की घड़ी में इजरायल का साथ देने की बात कही थी। अब इजरायल ने भारत की इसी नैतिकता से प्रभावित होकर उससे बड़ी मदद मांगी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल)- India TV Hindi Image Source : FILE प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल)
इजरायल ने हमास से चल रही जंग के दौरान पहली बार भारत से खुलकर मदद मांगी है। इजरायल को अपने दोस्त भारत पर भरोसा है कि वह जरूर उसकी बात को मानेगा और बढ़चढ़कर सहयोग करेगा। बता दें कि हमास द्वारा इजरायल पर आतंकी हमले के बाद भारत दुनिया का पहला ऐसा देश था, जिसने इजरायल पर इस अटैक की निंदा की थी। इसके बाद अमेरिका, फ्रांस, यूके समेत कई देशों ने हमले को कायराना बताया था। भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने बुधवार को कहा कि भारत के लिए समय आ गया है कि वह अन्य कई देशों की तरह हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करे।
 
इजराइली राजदूत ने पत्रकारों से बात करते हुए हमास के खिलाफ आतकंवाद-रोधी अभियानों में इजराइल का “100 प्रतिशत” समर्थन करने के लिए भारत के प्रति आभार भी प्रकट किया। गिलोन ने कहा कि इजराइल ने सात अक्टूबर को हुए बर्बर हमले के बाद संबंधित भारतीय प्राधिकारियों से हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही, उन्होंने संकेत दिया कि इस मामले को पहले भी उठाया जा चुका है। गिलोन ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन शुरुआती वैश्विक नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने आतंकवादी हमले की निंदा की।
 
इजरायल ने कहा-भारत दुनिया का सबसे नैतिक देश
भारत दुनिया में एक बहुत ही महत्वपूर्ण नैतिक पहचान वाला देश है और हमारे लिए महत्वपूर्ण देश हमारे साथ हैं।” उन्होंने कहा, “भारत के लिए यही समय है कि वह हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करे।” गिलोन ने कहा कि कई देश पहले ही ऐसा कर चुके हैं। सात अक्टूबर को गाजा से हमास के चरमपंथियों ने इजराइल के खिलाफ अभूतपूर्व और विभिन्न मोर्चों से हमला कर दिया था, जिसके बाद से संघर्ष जारी है। इजराइल ने भी बदला लेने के इरादे से गाजा पर भीषण जवाबी हमला किया है। गिलोन ने कहा, “इजराइल के लिए यह पश्चिम एशिया में अस्तित्व बचाने का युद्ध है।” उन्होंने कहा कि इजराइल हमास को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। ​ (भाषा) 
 
यह भी पढ़ें

Latest World News