A
Hindi News विदेश अन्य देश इजरायल ने दक्षिण लेबनान में ड्रोन से किया मिसाइल हमला, एल्युमीनियम संयंत्र तबाह

इजरायल ने दक्षिण लेबनान में ड्रोन से किया मिसाइल हमला, एल्युमीनियम संयंत्र तबाह

इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में बड़ा मिसाइल हमला किया है। ये हमला इजरायली सेना ने ड्रोन के जरिये किया है। हमला इतना अधिक घातक था कि लेबनान का एल्युमीनियम संयंत्र तबाह हो गया। लेबनान पर हमले के बाद इजरायली सेना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इजरायल ने दक्षिणी लेबनान पर किया बड़ा हमला (फाइल)- India TV Hindi Image Source : AP इजरायल ने दक्षिणी लेबनान पर किया बड़ा हमला (फाइल)
हिजबुल्ला के हमलों का जवाब देने के लिए इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान पर सबसे बड़ा मिसाइल हमला किया है। ड्रोन के जरिये किए गए इस मिसाइल हमले से लेबनान के एक एल्युमीनियम संयंत्र भी तबाह हो गया है। बताया जा रहा है कि एक ड्रोन ने शनिवार तड़के दक्षिणी लेबनान के शहर नबातियेह के बाहरी इलाके में एक एल्युमीनियम संयंत्र पर ताबड़तोड़ दो मिसाइलें दागीं, जिससे आग लग गई और व्यापक क्षति हुई।
 
नेशनल न्यूज एजेंसी (एनएनए) ने यह जानकारी दी। हमले में किसी के हताहत होने के संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की गई हैं। 2006 में इजराइल और लेबनान के उग्रवादी समूह हिजबुल्ला के बीच 34 दिनों के युद्ध के बाद सीमा से दूर तॉल गांव के पास हुआ इजराइली हमला इस क्षेत्र पर होने वाला पहला ऐसा हमला है। एनएनए ने कहा कि दमकलकर्मी और एंबुलेंस इलाके में पहुंचे। कुछ पत्रकारों ने घटनास्थल पर जाने का प्रयास किया, लेकिन हिज्बुल्ला के सदस्यों ने उन्हें रोक दिया।

हिजबुल्ला के ठिकानों को ठिकाने लगा रहा इजरायल

लेबनान के एल्युमीनियम संयंत्र पर हमले को लेकर इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई, लेकिन यह कहा गया कि इजरायली सेना वर्तमान में हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमले कर रही है। इससे पहले, हिजबुल्ला ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने लेबनान के ऊपर उड़ रहे इजरायली ‘एल्बिट हर्मीस 450 ड्रोन’ की ओर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागी। शुक्रवार को हिजबुल्ला ने कहा था कि उसके लड़ाकों ने सीमा पर इजरायली चौकियों पर कई हमले किए हैं। (एपी) 

यह भी पढ़ें

Latest World News