A
Hindi News विदेश अन्य देश Israel Attacks on Gaza:गाजा पर इजरायल का महाविनाशकारी हमला, 70 से ज्यादा लोगों की मौत

Israel Attacks on Gaza:गाजा पर इजरायल का महाविनाशकारी हमला, 70 से ज्यादा लोगों की मौत

इजरायल और हमास के बीच एक बार फिर भीषण जंग छिड़ गई है। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर बड़ा हवाई हमला किया है। इसमें काफी संख्या में लोग मारे गए हैं। अलजजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में 70 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

गाजा पर इजरायल का महाविनाशकारी हमला। - India TV Hindi Image Source : PTI गाजा पर इजरायल का महाविनाशकारी हमला।

दीर अल-बला: इजरायली सेना ने गाजा पर महाविनाशकारी हमला किया है। इस हमले में काफी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका है। एपी की रिपोर्ट के अनुसार गाजा में इजरायल का यह हमला बुधवार को रातभर से और बृहस्पतिवार को सुबह भी जारी है। इन हमलों में बड़ी संख्या में फिलस्तीनी मारे गए हैं। गाजा में चिकित्सकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है। चिकित्सकों ने बताया कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और रफा शहरों तथा उत्तरी शहर बेत लाहिया में स्थित मकानों को निशाना बनाया गया। हालांकि उन्होंने अभी मौतों की कुल संख्या नहीं बताई है। अलजजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार सुबह-सुबह गाजा के उत्तर और दक्षिण में हुए इस हमले में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 

इजरायल-हमास में टूटा संघर्ष विराम

इजरायल हमास में संघर्ष विराम करीब एक हफ्ते पहले ही टूट चुका है। इसके बाद से इजरायली सेना लगातार गाजा पर भीषण हमले कर रही है। 3 दिनों पहले भी गाजा पर इजरायल ने बड़ा हमला किया था, जिसमें 400 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किए जाने से हमास पर खफा हो गए हैं। लिहाजा उन्होंने अपनी सेना को फिर से हमास पर बड़े हमले करने का आदेश दे दिया है। इसके बाद इजरायली सेना ने उत्तरी और दक्षिणी गाजा में जमीनी अभियान भी शुरू कर दिया है।

नेतन्याहू ने क्यों कहा कि "अभी तो ये हमलों का आगाज है"

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार तक गाजा में 400 से ज्यादा मौतें हो जाने के बाद कहा कि अभी तो ये हमलों का आगाज है। अभी हमास का पूरी तरह खात्मा करना हमारा लक्ष्य है। इजरायली पीएम ने कहा कि अगर हमास बंधकों को रिहा नहीं करता तो उसे इससे भी ज्यादा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बता दें कि गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सीजफायर टूटने के बाद मंगलवार के हमले में गाजा में 436 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 183 बच्चे भी शामिल थे।  (एपी)

 

Latest World News