A
Hindi News विदेश अन्य देश इजरायली सेना ने किया इस्लामिक जिहाद के उत्तरी कमान पर कब्जा, मिला हथियारों का ऐसा खतरनाक जखीरा

इजरायली सेना ने किया इस्लामिक जिहाद के उत्तरी कमान पर कब्जा, मिला हथियारों का ऐसा खतरनाक जखीरा

इजरायली सेना ने इस्लामिक जिहाद के उत्तरी कमान पर कब्जा कर लिया है। साथ ही 7 अक्टूबर को हमास की ओर से अपहृत 19 वर्षीय नोवा मार्सिआनो का शव भी शिफा अस्पताल के पास से बरामद किया है। आतंकियों ने मार्सिआनो का महीनों तक शोषण करने के बाद हत्या कर दी।

इजरायली सेना ने बरामद की हमास की मिसाइलें और रॉकेट।- India TV Hindi Image Source : X (IDF) इजरायली सेना ने बरामद की हमास की मिसाइलें और रॉकेट।

गाजा में इजरायली सेना का हमास आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन फाइनल स्टेज में चल रहा है। अब तक गाजा में 11 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। अरब और इस्लामिक देशों से गाजा में इजरायल से तत्काल सीज फायर की मांग होती रही है। मगर इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आइडीएफ) ने हमास के पूर्ण खात्मे तक युद्ध में नहीं रुकने का प्रण किया है। इस बीच इजरायली सेना ने इस्लामिक जिहाद के उत्तरी कमान पर कब्जा कर लिया है। यह हमास और इस्लामिक जिहाद के आतंकियों के लिए बड़ा झटका है। 

इजरायली सेना ने उत्तरी कमान पर कब्जे के साथ ही साथ खतरनाक हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद किया है। आइडीएफ सैनिकों ने खुफिया जानकारी के आधार पर भारी वजन वाले रॉकेट, यूएवी और अतिरिक्त हथियारों का पता लगाया है। इजरायली सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमने इस्लामिक जिहाद के उत्तरी कमान के गढ़ पर कब्ज़ा कर लिया है। आइडीएफ ने बताया कि अब उसने हमास के उस गढ़ पर भी हमला कर दिया है, जहां से युद्ध सामग्री मिली थी। इसकी तस्वीर भी एक्स पर शेयर की गई है। 

Image Source : Xनोवा मार्सिआनो (फाइल)

शिफा अस्पताल के पास मिला अपहृत नोआ मार्सिआनो का शव

इजरायली सेना ने 19 वर्षीय सीपीएल नोआ मार्सिआनो का शव भी शिफा अस्पताल के पास से बरामद किया है। मार्सिआनो का 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के बाद हमास आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था। फिर आतंकियों ने उसे अपने साथ रखा। शारीरिक शोषण और यातनाएं दी। बाद में मार्सिआनो की हत्या कर दी। अब उसका शव गाजा में शिफा अस्पताल के निकट आइडीएफ सैनिकों ने खोज लिया है। आइडीएफ ने मार्सिआनो के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उनके परिवार को हर तरह से समर्थन और मदद जारी रखने की बात कही है। 

यह भी पढ़ें

बाइडेन-शी की मुलाकात के बाद अचानक उठा "तिब्बत का मुद्दा", अमेरिका को याद दिलाया वादा

इजरायल-हमास युद्ध पर बोले पीएम मोदी-"ग्लोबल साउथ देशों के लिए यही समय है", गाजा में नागिरकों की मौत की निंदा भी की

Latest World News