A
Hindi News विदेश अन्य देश भारत-अमेरिका संबंध आगे बढ़ने के साथ मजबूत हुए: सीतारमण

भारत-अमेरिका संबंध आगे बढ़ने के साथ मजबूत हुए: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंध आगे बढ़ने के साथ मजबूत हुए हैं।

Indo-US ties strengthened as they progress: Sitharaman- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Indo-US ties strengthened as they progress: Sitharaman

वाशिंगटन: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंध आगे बढ़ने के साथ मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध के बाद वह अवसरों की और खिड़कियां खुलते हुए देख रही हैं। सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में हिस्सा लेने यहां आयी थीं। इस दौरान उन्होंने कई द्विपक्षीय बैठकें कीं और कई बहुपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया। उन्होंने बाइडन प्रशासन के कई शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की।

उन्होंने द्विपक्षीय संबंध को लेकर एक सवाल पर कहा- 'ऐसी समझ बनी है कि अमेरिका के साथ भारत के संबंध असल में आगे बढ़े हैं। यह मजबूत हुए हैं। इस पर कोई भी सवाल नहीं उठा सकता। लेकिन यह समझ भी है कि न केवल रक्षा उपकरणों के लिए रूस पर पुरानी निर्भरता है, बल्कि भारत के उसके साथ कई दशकों के संबंधों हैं।' 

सीतारमण ने अपनी यात्रा के समापन पर वाशिंगटन डीसी में भारतीय पत्रकारों के एक समूह से बातचीत में कहा- 'मैं अधिक से अधिक अवसरों को पैदा होते हुए देखती हूं।' वित्त मंत्री ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में घटनाक्रम और हाल में संपन्न 'टू प्लस टू' मंत्री स्तरीय वार्ता के बारे में कहा- 'हिंद प्रशांत आर्थिक संबंध की रूपरेखा पर जो बातचीत चल रही है, वह भी काफी जोर पकड़ रही है और प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह इस पर विचार करेंगे।' उन्होंने आगे कहा- 'यह माना जाता है कि एक मित्र है लेकिन उस मित्र की भौगोलिक स्थिति को भी समझना होगा। मित्र को किसी भी वजह से कमजोर नहीं किया जा सकता। हम जहां खड़े हैं उसकी भौगोलिक स्थिति देखिए।' इनपुट-भाषा

Latest World News