A
Hindi News विदेश अन्य देश अमेरिका के बाद अब स्कॉटलैंड से भी बुरी खबर, डुंडी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले 2 छात्रों की हुई मौत

अमेरिका के बाद अब स्कॉटलैंड से भी बुरी खबर, डुंडी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले 2 छात्रों की हुई मौत

स्कॉटलैंड के डुंडी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। छात्रों की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों छात्रों के शवों को भारत भेजा जाएगा।

स्कॉटलैंड भारतीय छात्र मौत - India TV Hindi Image Source : सोशल मीडिया स्कॉटलैंड भारतीय छात्र मौत

अमेरिका के बाद अब भरतीयों के लिए स्कॉटलैंड से बुरी खबर आई है।  स्कॉटलैंड में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। दोनों छात्रों की उम्र 26 और 22 साल थी। दोनों छात्रों की पानी में डूबने की वजह से हुई है। स्कॉटलैंड के एक टूरिस्ट स्थल पर भारतीय छात्र पानी में मृत पाए गए। दोनों के शव बुधवार रात को लिन ऑफ तुम्मेल झरने (Linn of Tummel Waterfall) से बरामद किए गए। झरना स्कॉटलैंड के उत्तर-पश्चिम में है जहां गैरी और टुमेल नदियां मिलती हैं। ये छात्र अपने चार अन्य दोस्तों के साथ टूरिस्ट प्लेस घूमने पहुंचे थे, इसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। 

पानी में गिर गए छात्र 

जानकारी के मुताबित चार दोस्त ट्रैकिंग के लिए लिन ऑफ तुम्मेल झरने की तरफ गए थे। इसी दौरान दो छात्र पानी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतक छात्रों के साथियों ने आपातकालीन सेवाओं को फोन किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।  हादसे का शिकार दोनों छात्र स्कॉटलैंड के डुंडी विश्वविद्यालय से मास्टर्स कर रहे थे। 

विश्वविद्यालय ने दिया मदद का भरोसा 

घटना को लेकर पुलिस की ओर से बताया गया, ''बुधवार रात 26 साल के जीतेंद्रनाथ करुतुरी और 22 साल के चाणक्य बोलिसेट्टी लिन ऑफ तुम्मेल में बह गए। दोनों छात्रों की मौत डूबने से हुई है, इसके अलावा कोई और वजह नहीं लगती है।" इस हादसे के बाद  डुंडी विश्वविद्यालय ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। 

भारत भेजा जाएगा शव

लंदन में भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों छात्रों के शव झरने में नीचे की ओर से बरामद किए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया, "भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने दोनों छात्रों के परिवारों से संपर्क किया है।  दूतावास के एक प्रतिनिधि ने ब्रिटेन में रहने वाले एक छात्र से भी मुलाकात की है। अधिकारी ने बताया कि दोनों छात्रों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा और उसके बाद शवों को भारत वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।''

यह भी पढ़ें:

ईरान पर हुए अटैक का सबसे बड़ा अपडेट, जानें इजराइल सेना और Iran के अधिकारियों ने क्या कहा

इजराइल ने ईरान पर किया अटैक, धमाकों से थर्राया इस्फहान एयरपोर्ट के आसपास का इलाका

Latest World News