A
Hindi News विदेश अन्य देश कनाडा में भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस ने रूममेट को किया गिरफ्तार

कनाडा में भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस ने रूममेट को किया गिरफ्तार

कनाडा में एक भारतीय छात्र की हत्या कर दी गई है। छात्र की पहचान गुरासिस सिंह के रूप में हुई है। गुरासिस सिंह की हत्या के बाद उसके रूममेट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 Canada Police- India TV Hindi Image Source : AP Canada Police

ओटावा: कनाडा के ओंटारियो प्रांत में झगड़े के दौरान 22 वर्षीय भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के साथ रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि लैम्बटन कॉलेज में बिजनेस मैनेजमेंट के प्रथम वर्ष के छात्र गुरासिस सिंह की रविवार को सरनिया में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। 

एक ही कमरे में रहते थे मृतक और आरोपी

पुलिस के मुताबिक 194 क्वीन स्ट्रीट पर चाकू से हमला होने की जानकारी मिली, जहां सिंह और 36 वर्षीय आरोपी क्रॉस्ले हंटर एक कमरे में रहते थे। पुलिस ने मामले में सिंह का शव बरामद कर हंटर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों एक ही कमरे में रहते थे और दोनों के बीच किचन को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि आरोपी हंटर ने गुरासिस पर चाकू से हमला किया। इस हमले में गुरासिस सिंह की मौत हो गई।

कॉलेज प्रशासन ने जारी किया बयान

मामले के लोकर पुलिस प्रमुख डेरेक डेविस ने कहा कि सारनिया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सबूत जुटा रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि अपराध के पीछे की असली वजह क्या थी। कॉलेज प्रशासन ने भी एक बयान जारी कर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कॉलेज ने बयान जारी कर के कहा है कि छात्र का खोना हमारे लिए त्रासदी है। हम गुरासिस की हत्या पर शोक व्यक्त करते हैं। 

Image Source : apCanada Police

यह भी जानें

ओटावा में भारतीय हाई कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक, कनाडा में भारतीय छात्रों की संख्या लगभग 4 लाख 27 हजार है। वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय की साल 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में 28 लाख 75 हजार भारतीय रहते हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

आइवरी कोस्ट में भीषण सड़क हादसे के बाद बस में लगी आग, 26 की मौत, घायल हुए 28 लोग

पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमान को कुल्हाड़ी से काट डाला, नहीं रुक रहा समुदाय पर अत्याचार

Latest World News