A
Hindi News विदेश अन्य देश कनाडा में पंजाब के रहने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने 4 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

कनाडा में पंजाब के रहने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने 4 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

कनाडा में पंजाब के रहने वाले एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। मृतक की पहचान युवराज गोयल के रूप में हुई है।

Yuvraj Goyal Murder in Canada- India TV Hindi Image Source : YUVRAJ GOYAL (X) Yuvraj Goyal Murder in Canada

Punjab Man Shot Dead In Canada: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 28 वर्षीय भारतीय मूल के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले के संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या के मामलों की जांच करने वाली ‘रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस’ की इकाई ने पीड़ित की पहचान युवराज गोयल के रूप में की है। उसने बताया कि पुलिस शुक्रवार सुबह सरे में गोलीबारी की सूचना मिलने पर जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे वहां गोयल का शव मिला। 

परिवार ने क्या कहा 

‘ग्लोबल न्यूज’ ने मृतक की बहन चारु सिंघला के हवाले से बताया कि उसका भाई सरे में कार बेचने वाले एक शोरूम में काम करता था। उसने कहा कि परिवार को नहीं पता कि युवरात की हत्या क्यों की गई। गोयल के बहन के पति बावनदीप ने बताया कि गोली लगने से ठीक पहले युवराज भारत में रह रही अपनी मां से फोन पर बात कर रहा था। बावनदीप ने कहा, "वह जिम से वापस आया और वह जैसे ही अपनी कार से बाहर निकला, तभी उसे गोली मार दी गई।" 

क्यों की गई हत्या

रॉयल कैनेडियन पुलिस ने बताया कि युवराज की हत्या के पीछे आखिर मकसद क्या था, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने जिन चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है उनके नाम मनवीर बसराम (23), साहिब बसरा (20), हरकीरत झुट्टी (23) और केइलन फ्रेंकोइस (20) हैं। इन सभी पर हत्या का आरोप लगाया गया है। मामले की शुरुआती जांच से पता चला है कि शूटिंग टारगेटेड थी, हालांकि युवराज की हत्या के पीछे के कारणों का अभी भी पता लगाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

अदन की खाड़ी में हूती विद्रोहियों ने मचा रखा है कोहराम, अब 2 जहाजों पर मिसाइल से किया हमला

यूक्रेन ने रूस को दिया मुंहतोड़ जवाब, घातक हमले में स्वाहा हुआ Russia का सबसे खतरनाक फाइटर प्लेन

 

Latest World News