A
Hindi News विदेश अन्य देश IDF ने जारी किया हमास के आतंक का खौफनाक Video, गाजावासियों को घुटने टेकाया...फिर सबके "पीछे" मार दी गोली

IDF ने जारी किया हमास के आतंक का खौफनाक Video, गाजावासियों को घुटने टेकाया...फिर सबके "पीछे" मार दी गोली

इजरायल की सेना ने गाजा में हमास के आतंक का अब तक का सबसे डरावना वीडियो जारी किया है। इसमें आरोप है कि गाजावासियों को पहुंचाई गई मानवीय सहायता छीनने के लिए हमास के आतंकी लोगों के साथ बर्बरता कर रहे हैं। हमास आतंकी लोगों को घुटने टेकाते हैं फिर उनके पीछे क्रूर तरीके से गोली मार देते हैं।

गाजावासियों को घुटने टेका कर गोली मारते हमास आतंकी। - India TV Hindi Image Source : IDF गाजावासियों को घुटने टेका कर गोली मारते हमास आतंकी।

गाजाः इजरायली सेना ने हमास के आतंक का इतना खौफनाक वीडियो जारी किया है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इजरायली सेना का आरोप है कि दुनिया के द्वारा गाजा के आम लोगों को जो भी खाने-पीने की सहायता भेजी जा रही है, अब वह उन तक नहीं पहुंच पा रही है। इजरायली सेना के अनुसार हमास आतंकी गाजावासियों को भेजी गई हर सहायता को छीन ले रहे हैं और उन्हें दरिंदगीपूर्वक गोली मार दे रहे हैं। आईडीएफ ने हमास के आतंक का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें आतंकी गाजावासियों को पहले घुटने टेकाते हैं और फिर उनके पीछे गोली मार देते हैं।

IDF ने वीडियो जारी करके लिखा, "यह हमास के आतंक का शासन है, जिसे एक रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में कैद किया गया है। गाजावासियों के लिए दी गई मानवीय सहायता वापस चुराई जा रही है। वह भी ऐसे अंदाज में। कथित हमास आतंकवादियों द्वारा उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी जाती है, पीटा जाता है और फिर "पीछे" निजी अंग में गोली मार दी जाती है। आईडीएफ ने लिखा है कि दुनिया को समझना होगा कि हमास गाजा के लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन है। हमारा युद्ध हमास के खिलाफ है, गाजा के लोगों के विरुद्ध नहीं। गाजावासी हमास से मुक्त भविष्य के हकदार हैं।"

इजरायली सेना गाजा पर कर रही ताबड़तोड़ हमले

इजरायली सेना हमास आतंकियों का पूरी तरह सफाया करने के लिए ताबड़तोड़ हमले कर रही है। बीते 48 घंटे में इजरायल की सेना ने गाजा में कम से कम 70 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। आईडीएफ का कहना है कि वह हमास आतंकियों को चुन-चुन कर निशाना बना रही है। उसके टारगेट पर हमास के आतंकी हैं, न की गाजा के आम लोग। 

Latest World News