गाजा में इजरायली सेना हमास आतंकियों का लगातार खात्मा करती जा रही है। बृहस्पतिवार को इजरायली सेना के हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इजरायली सेना गाजा पट्टी में खतरनाक जमीनी ऑपरेशन चला रही है। इस दौरान इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आइडीएफ) ने हमास आतंकियों के दर्जनों भूमिगत सुरंगों और ऑपरेशनल ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इनमें काफी संख्या में हमास के आतंकवादी मारे गए हैं। इजरायली सेना ने अपनी जमीनी अभियान का एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें आइडीएफ सैनिकों की बहादुरी को साफ देखा जा सकता है।
वीडियो में इजरायली सेना का 252वां डिवीजन गाजा में जमीनी अभियान चला रहा है। इजरायली सेना ने गाजा में हमास आतंकवादियों की सभी भूमिगत सुरंगें, उनके बुनियादी ढांचों को ध्वस्त कर दिया है। - 252वें रिजर्व डिवीजन के कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि "अपने नागरिकों के लिए शांति और सुरक्षा बहाल करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए हमास के ढांचों को खत्म करके बेत हनौन के क्षेत्र को सुरक्षित किया जा रहा है।
गाजा में गरजी इजरायली सेना
इजरायली सेना ने गाजा में खंडहरों के बीच तोपों और टैंकों से आतंकवादी सुरंगों और उनके ठिकानों को निशाना बना रही है। आतंकियों ने कई जगहों पर बारूदी सुरंगें बना रखी हैं। ताकि इजरायली सेना के जवान ऐसे बारूदी सुरंगों से गुजरते हुए खत्म हो जाएं। मगर सेना के जवानों ने कमाल का हौसला दिखाया है। इजरायली तकनीकियों से ऐसे बारूदी सुरंगों की पहचान करके और उसे उड़ाने के बाद इजरायली सेना के जवान बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं। अब हमास आतंकियों के मुख्यालय पर भी इजरायली सेना का जल्द कब्जा हो सकता है। इधर फिलिस्तीनी नागरिकों को उत्तरी गाजा से दक्षिण की ओर सुरिक्षित भेजा जा रहा है। इजरायली सेना ने लोगों की सुरक्षा के लिए उन्हें परफेक्ट कोरिडोर मुहैया करवा रहा है। पिछले कई दिनों में गाजा छोड़कर लोग दक्षिण गाजा की ओर सुरक्षित ठिकानों पर जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
भारत-अमेरिका के बढ़ते रक्षा संबंधों से घबराए दुश्मन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ‘2 प्लस 2’ वार्ता में कल पहुंचेंगे दिल्ली
अमेरिकी युद्धक विमानों ने सीरिया में ईरान से जुड़े हथियार भंडारण केंद्र पर किया बड़ा हवाई हमला, 9 लोगों की मौत
Latest World News