बेरूत: एक तरफ जहां इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है तो वहीं दूसरी ओर ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने लेबनान के पूर्वी हिस्से में हुए हवाई हमलों के जवाब में इजराइली सैन्य ठिकानों पर "60 से अधिक" रॉकेट दागे हैं। हिजबुल्लाह की तरफ से जो बयान जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि समूह के लड़ाकों ने इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में कई इजराइली सैन्य ठिकानों पर "60 से अधिक रॉकेट दागे हैं। समूह ने कहा, हमले पूर्वी लेबनान के बालबेक क्षेत्र में इजराइली हमलों के जवाब में किए गए थे।
इजराइल के हमलों का जवाब
इससे पहले गुरुवार को, लेबनानी मीडिया ने बाल बेक क्षेत्र में रात भर इजराइली हवाई हमले की सूचना दी थी। इजराइल की तरफ से किए गए हमलों के कुछ घंटों बाद ही हिजबुल्लाह ने पलटवार करते हुए इजराइली क्षेत्र में हमला शुरू कर दिया था। बेका घाटी में बालबेक का इलाका सीरिया की सीमा से लगा है और इसे हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है।
हिजबुल्लाह ने दी थी धमकी
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, रफह में इजराइल की सैन्य कार्रवाई को लेकर हिजबुल्लाह ने इजराइल को धमकी दे थी। हिजबुल्लाह ने कहा था कि अगर इजराइल गाजा में आक्रामक रुख अपनाता रहा और हमले जारी रहे तो उत्तरी इजराइल के निवासी अगले साल स्कूलों के शुरू होने पर घर नहीं लौट पाएंगे। हिजबुल्लाह लेबनान की दक्षिणी सीमा पर इजराइली सैन्य ठिकानों पर लगातार हमले करता रहा है।
हिजबुल्लाह चीफ का बयान
हाल ही में हिजबुल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरल्ला ने कहा था कि उनका समूह तब तक लड़ता रहेगा जब तक इजराइल गाजा पर अपना हमला जारी रखेगा। उन्होंने कहा था, लेबनानी मोर्चे और गाजा के बीच संबंध निश्चित, अंतिम और निर्णायक है।" "कोई भी उन्हें डी-लिंक नहीं कर पाएगा।"
यह भी पढ़ें:
अमेरिका के टेनेसी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, 3 लोगों की मौत; 1 किलोमीटर क्षेत्र में फैला मलबा
ये है दुनिया की सबसे छोटी महिला, लंबाई है सिर्फ 2 फुट
Latest World News