A
Hindi News विदेश अन्य देश हिजबुल्लाह ने इजरायल पर किया भीषण पलटवार, तेल अवीव में 7 लोगों की मौत

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर किया भीषण पलटवार, तेल अवीव में 7 लोगों की मौत

लेबनान की ओर से इजरायल पर किए गए भीषण रॉकेट हमले में तेल अवीव में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है। माना जा रहा है कि यह हमला हिजबुल्लाह ने किया है।

इजरायल के तेल अवीव पर हमला (प्रतीकात्मक फोटो)- India TV Hindi Image Source : AP इजरायल के तेल अवीव पर हमला (प्रतीकात्मक फोटो)

तेल अवीवः लेबनान से दागे गए रॉकेट से उत्तरी इजरायल में बृहस्पतिवार को खलबली मच गई। जोरदार रॉकेट हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार विदेशी कर्मचारी और तीन इजरायली नागरिक मारे गए। इजरायली सेना को आशंका है कि हिजबुल्लाह ने यह रॉकेट हमला किया होगा। इजरायली चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। कहा जा रहा है कि लेबनान पर आक्रमण के बाद से इजरायल में सीमा पार से किया गया यह सबसे घातक हमला है।

बता दें कि इजरायली सेना लगातार लेबनान में हवाई हमले जारी रखे है और उसका कहना है कि वह हिजबुल्लाह आतंकवादियों को निशाना बना रही है। लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बेरुत में 24 लोगों के मारे जाने की सूचना दी। अमेरिकी राजनयिक क्षेत्र में मौजूद हैं और लेबनान व गाजा में संघर्ष विराम के लिए दबाव बना रहे हैं। उनका मकसद बाइडेन प्रशासन के अंतिम महीनों में पश्चिम एशिया में युद्धों को समाप्त कराना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार उत्तरी गाजा में इजरायली सेना ने एक अस्पताल पर हमला किया, जिससे संरा एजेंसी की ओर से अस्पताल में भेजी गई जरूरी आपूर्ति नष्ट हो गई।

हमले में डायलिसिस यूनिट नष्ट

अस्पताल के निदेशक डॉ.हुसाम अबू सफिया ने कहा कि हमलों से आग लग गई जिससे डायलिसिस यूनिट प्रभावित हुई, पानी की टंकियां नष्ट हो गईं, सर्जरी भवन क्षतिग्रस्त हो गया और आग बुझाने की कोशिश कर रहे चार चिकित्सक घायल हो गए। अस्पताल पर हमले को लेकर इजराइली सेना से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।  (एपी)

यह भी पढ़ें

गाजा पर इजरायल की सेना ने फिर बरसाई मौत, मारे गए 47 फिलिस्तीनी
 

नई दिल्ली-बीजिंग में डील के बाद भारत-अमेरिका के NSA बीच पहली बातचीत, डोभाल और सुलिवन की फोन पर वार्ता

Latest World News