A
Hindi News विदेश अन्य देश हमास ने छोड़े 3 और इजरायली बंधक, बदले में इजरायल ने 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को किया रिहा

हमास ने छोड़े 3 और इजरायली बंधक, बदले में इजरायल ने 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को किया रिहा

हमास ने शनिवार को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की धमकी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बर्बाद कर देने की चेतावनी के बाद 3 अन्य इजरायली बंधकों को भी रिहा कर दिया है।

हमास द्वारा छोड़े गए इजरायली बंधक। - India TV Hindi Image Source : AP हमास द्वारा छोड़े गए इजरायली बंधक।

गाजाः हमास द्वारा गाजा युद्ध विराम के तहत शनिवार को 3 अन्य इजरायली बंधकों की रिहाई भी कर दी गई है। भारी सुरक्षा के बीच हमास ने इन इजरायली बंधकों को आजाद किया है। हमास द्वारा बंधकों को रिहा किए जाने के बाद इजरायल ने भी 100 से ज्यादा फिलस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया। हमास पहले इजरायली बंधकों को रिहा करने में आना-कानी कर रहा था। मगर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की सख्ती और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी चेतावनी के बाद हमास ने इजरायली बंधकों को छोड़ दिया है। 

इजरायल ने कहा है कि हमास ने उसके तीन बंधकों को रिहा कर दिया है। हमास ने इन बंधकों को गाजा पट्टी में रेडक्रॉस को सौंप दिया। सेना ने एक बयान में कहा कि रिहा किए गए तीनों लोग उसके पास हैं जिन्हें पहले अस्पताल ले जाया जाएगा। हमास चरमपंथियों ने शनिवार को तीन इजरायली पुरुष बंधकों को रिहा कर दिया। रिहा करने से पहले उनकी दक्षिणी गाजा पट्टी में भीड़ के सामने परेड कराई गई और फिर रेडक्रॉस को सौंप दिया गया।

7 अक्टूबर 2023 को हुए थे अगवा

हमास द्वारा रिहा किए गए इजरायली बंधकों की पहचान 46 वर्षीय आयर हॉर्न ,36 वर्षीय सागुई डेकेल चेन और 29 वर्षीय अलेक्जेंडर (साशा) ट्रोफानोव के तौर पर हुई है। इन सभी को सात अक्टूबर 2023 को अगवा किया गया था। रिहा किए गए लोग थके प्रतीत हो रहे थे, लेकिन इनकी हालत पिछले शनिवार को रिहा किए गए तीन लोगों की तुलना में बेहतर लग रही थी। (भाषा)

यह भी पढ़ें

अमेरिकी खुफिया एजेंसी की निदेशक तुलसी गबार्ड का बयान, कहा-पीएम मोदी का सम्मान करना गर्व की बात
 

रोम के अस्पताल ने जारी किया पोप फ्रांसिस का हेल्थ बुलेटिन, बताया कैसी है तबीयत

Latest World News