A
Hindi News विदेश अन्य देश G-20 Summit: जोहान्सबर्ग में सिंगापुर और ब्राजील के समकक्षों से मिले जयशंकर, कई मुद्दों पर हुई बात

G-20 Summit: जोहान्सबर्ग में सिंगापुर और ब्राजील के समकक्षों से मिले जयशंकर, कई मुद्दों पर हुई बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर दक्षिण अफ्रीका में चल रहे जी-20 विदेश मंत्रियों के शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्राजील, सिंगापुर समेत कई अन्य देशों के समकक्षों के साथ मुलाकात और द्विपक्षीय वार्ता की।

सिंगापुर और ब्राजील के अपने समकक्षों के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर। - India TV Hindi Image Source : X @DRSJAISHANKAR सिंगापुर और ब्राजील के अपने समकक्षों के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर।

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को ब्राजील, सिंगापुर समेत अन्य देशों के समकक्षों से मुलाकात की।  इस दौरान, उन्होंने नेताओं से वैश्विक घटनाक्रमों के अलावा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। जयशंकर जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की दो दिवसीय यात्रा पर जोहान्सबर्ग में हैं।

जयशंकर ने जी-20 बैठक से इतर सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन और ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ हमेशा अच्छी बातचीत होती है, इस बार यह जोहानिसबर्ग में जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर हुई। विश्व की स्थिति और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।”

ब्राजील के मंत्री विएरा के साथ भी की वार्ता

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि उन्होंने अपने ब्राजीलियाई समकक्ष विएरा के साथ द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक घटनाक्रम और जी-20 तथा ब्राजील की ब्रिक्स अध्यक्षता में दोनों देशों के कार्यों पर चर्चा की। ब्राजील सरकार ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि अगला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन छह-सात जुलाई को रियो डी जेनेरियो में होगा। 2009 में गठित ब्रिक्स एकमात्र प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समूह है, जिसका अमेरिका हिस्सा नहीं है। ब्रिक्स के सदस्यों में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल हैं।  (भाषा) 

Latest World News