A
Hindi News विदेश अन्य देश हांगकांग से मुंबई आ रही फ्लाइट मेडिकल इमरजेंसी की वजह से बैंकॉक हुई डायवर्ट

हांगकांग से मुंबई आ रही फ्लाइट मेडिकल इमरजेंसी की वजह से बैंकॉक हुई डायवर्ट

कैथे पैसफिक की एक फ्लाइट हांगकांग से मुंबई आ रही थी। मगर एक यात्री की मेडिकल इमरजेंसी की वजह से प्लेन को बैंकॉक की तरफ डायवर्ट करना पड़ा।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई। बीते रविवार को कैथे पैसफिक की एक फ्लाइट ने हांगकांग से मुंबई के लिए उड़ान भरी मगर उसे अचानक बैंकॉक ले जाना पड़ा। एयरलाइन की तरफ जारी किए बयान के मुताबिक एक यात्री की मेडिकल इमरजेंसी की वजह से ऐसा किया गया। एयरलाइन ने बताया कि बैंकॉक में उस यात्री और उसके परिजनों को उतार दिया गया और इसके बाद विमान ने एक बार फिर अपने गंतव्य स्थान के लिए उड़ान भरी।

एयरलाइन ने बताया कि, 'हांगकांग से मुंबई आने वाली CX663 को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से बैंकॉक की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। कैथे पैसफिक की टीम ने बैंकॉक में संचालन दल से संपर्क किया और यह सुनिश्चित किया कि जिस यात्री के साथ मेडिकल इमरजेंसी हुई है उसे वहां पहुंचने पर सही चिकित्सा मिल सके।' यात्री और उसके परिजनों को बैंकॉक में उतारने के बाद विमान ने मुंबई के लिए उड़ान भरा।

(इनपुट: पीटीआई)

ये भी पढ़ें-

Happy New Year 2024: नए साल के जश्न में डूबा देश, कश्मीर से कन्याकुमारी तक उत्साह का माहौल

नए साल से ठीक पहले नेपाल में भूकंप के जोरदार झटके, सहम गए जश्न मना रहे लोग

 

Latest World News