साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 5.0 बताई गई। वहीं भूकंप की गहराई 10 किमी बताई गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दोपहर 2.38 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। इसकी तीव्रता इतनी थी कि वहां स्थित कई मकान बुरी तरह हिलने लगे। इस भूकंप का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें किसी घर के बाहर का सीसीटीवी फुटेज लगा हुआ है जो भूकंप के कारण तेजी से हिलने लगता है। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूकंप कितना तेज था।
भूकंप के झटकों का वीडियो वायरल
साथ ही स्थानीय निवासियों द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों की तस्वीरें शेयर की जा रही है और वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के झटके से किसी को कुछ नुकसान नहीं पहुंचा है। भूकंप के बाद से आपदा प्रबंधन दल घटनास्थल पर तैनात है। वहीं जोहान्सबर्ग आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता ने कहा कि झटके आने के बाद सतर्क रहें। बता दें कि इस भूकंप का केंद्र जोहान्सबर्ग से 20 किमी दूर पूर्व में स्थित बोक्सबर्ग में था। भूकंप के झटके जोहान्सबर्ग के आसपास के इलाकों में महसूस किए गए।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
इस भूकंप के बाद कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। बता दें कि इससे पहले अगस्त 2014 में यहां 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। आखिरी बार सबसे बड़ा भूकंप 6.3 तीव्रता की आई थी जो साल 1969 में देखने को मिला था। अब आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में जोहान्सबर्ग में और भी भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Latest World News