A
Hindi News विदेश अन्य देश Coronavirus : दुनिया भर में कोरोना के 47.54 करोड़ मामले, मृतकों की संख्या 61 लाख हुई

Coronavirus : दुनिया भर में कोरोना के 47.54 करोड़ मामले, मृतकों की संख्या 61 लाख हुई

सीएसएसई के अनुसार, 79,844,364 मामलों और 974,827 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं 43,012,749 मामलों के साथ भारत इस सूची में दूसरे नंबर पर है।

Covid19- India TV Hindi Image Source : AP Covid19

Highlights

  • 974,827 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित
  • महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन की कुल 10.83 अरब डोज दी गई

वाशिंगटन : कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 47.54 करोड़ हो गए हैं और महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 लाख हो गई है। वहीं इस महामारी से बचाव के लिए टीके की कुल 10.83 अरब डोज दी जा चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 475,487,321 और 6,104,135 है, जबकि दिए गए टीके की कुल संख्या बढ़कर 10,835,408,732 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार, 79,844,364 मामलों और 974,827 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं 43,012,749 मामलों के साथ भारत इस सूची में दूसरे नंबर पर है।

10 मिलियन से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (29,738,362) फ्रांस (24,683,075), यूके (20,669,099), जर्मनी (19,111,167), रूस (17,408,475), तुर्की (14,743,437), इटली (14,070,450), स्पेन (11,378,784) और दक्षिण कोरिया (10,822,836) हैं।

इनपुट-आईएएनएस

Latest World News