नई दिल्ली: इन दिनों पूरे विश्व में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉम का खतरा बढ़ गया है। मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यूके में एक दिन में कोरोना के एक लाख से ज्यादा कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले सप्ताह कोरोना के अधिकतम केस 93,045 थे। यूके में बुधवार को 1 लाख 6122 नए कोरोना संक्रमित मामले दर्ज हुए। यूके में ये पहली बार है जब कोरोना संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा एक लाख पार चला गया।
इसके साथ ही वहां कोरोना से 28 दिन में 140 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना की पिछली लहर में यूके में एक दिन में अधिकतम केस 68000 पहुंचे थे। कोरोना से यूरोप में सबसे अधिक प्रभावित ब्रिटेन हुआ है। ब्रिटिश सरकार ने लोगों से जल्द ही बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह किया है। अभी तक देश में 30 मिलियन लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है। बावजूद इसके संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दो दिन पहले यूके में कोरोना संक्रमित केस 90 हजार दैनिक दर्ज हुए थे।महामारी शुरू होने के बाद से यूके में 11 मिलियन से अधिक कोरोना संक्रमित केस आ चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, 22 दिसंबर, 2021 को 106,122 नए लोगों के परीक्षण के सकारात्मक परिणाम की पुष्टि हुई थी। 16 दिसंबर 2021 से 22 दिसंबर 2021 के बीच 643,219 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया। यह पिछले 7 दिनों की तुलना में 58.9% की वृद्धि दिखा रहा है।
Latest World News