A
Hindi News विदेश अन्य देश Colombia Bus Accident: कोलंबिया में भीषण बस एक्सीडेंट, 20 लोगों की मौत, 15 घायल

Colombia Bus Accident: कोलंबिया में भीषण बस एक्सीडेंट, 20 लोगों की मौत, 15 घायल

Colombia Bus Accident: कोलंबिया में शनिवार को भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में 15 लोग घायल भी हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सीडेंट की वजह ड्राइवर का वाहन पर कंट्रोल खोना बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि धुंध की वजह से ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया था।

Colombia Bus Accident- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE Colombia Bus Accident

Highlights

  • कोलंबिया में भीषण बस एक्सीडेंट
  • हादसे में 20 लोगों की मौत, 15 घायल
  • मैकेनिकल फेलियर की वजह से हुआ हादसा

Colombia Bus Accident: पश्चिमी कोलंबिया के पैन-अमेरिकन हाईवे पर भीषड़ बस एक्सीडेंट हो गया है। शनिवार को हुए इस एक्सीडेंट में 20 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हो गए हैं। यह एक्सीडेंट कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी शहरों पास्टो और पोपायन में हुआ। डेली सबा की रिपोर्ट के अनुसार, यह बस कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी कोने में बंदरगाह शहर टुमाको और उत्तर पूर्व में कैली, 320 किलोमीटर (200 मील) के बीच यात्रा कर रही थी। नारिनो डिपार्टमेंट ट्रैफिक पुलिस के कैप्टन अल्बर्टलैंड एगुडेलो ने कहा, "दुर्भाग्य से, 20 लोगों की मौत हो गई है।"

मैकेनिकल फेलियर की वजह से हुआ हादसा

एगुडेलो ने कहा, 'इस मामले की जांच की जा रही है और ऐसा लग रहा है कि ये एक्सीडेंट एक मैकेनिकल फेलियर की वजह से हुआ है। वहीं इस एरिया में ट्रैफिक और ट्रांसपोर्टेशन के डायरेक्टर कोलोनल ऑस्कर लैम्प्रिया ने कहा कि वाहन के ब्रेक सिस्टम में मैकिनिकल फेल्योर की वजह से ये हादसा हुआ है। 

इससे पहले शुरुआती रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई थी कि एक मोड़ से निकलने के दौरान धुंध की वजह से ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया था। अल जजीरा के मुताबिक, वाहन को सीधा खड़ा करने में पुलिस और दमकल विभाग के बचावकर्मियों को नौ घंटे लगे। इस दौरान घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया और मृतकों को बाहर निकाला गया। 

 

Latest World News