टोरंटो: कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी 9 मार्च को अपना नया नेता चुनेगी, जो देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा। पार्टी के नेताओं ने बृहस्पतिवार देर रात इस बारे में जानकारी दी है। कनाडा के मौजूदा प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रूडो ने इस सप्ताह अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। नया नेता चुना जाने तक ट्रूडो प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
पीएम की दौड़ में शामिल हैं ये नाम
लिबरल पार्टी के अगले नेता के चुनाव की दौड़ में बैंक ऑफ कनाडा के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी, पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड शामिल हैं। फ्रीलैंड ने पिछले महीने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। लिबरल पार्टी के अध्यक्ष सचित मेहरा ने एक बयान में कहा, “कनाडा की लिबरल पार्टी 9 मार्च को एक नया नेता चुनेगी, और 2025 का चुनाव लड़ने व जीतने के लिए तैयारी करेगी।”
कनाडा में तेज हुई सियासी हलचल
कनाडा में यह सियासी हलचल ऐसे समय हो रही है, जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को 51वां राज्य बताते हुए कनाडा को अमेरिका के साथ मिलने का ऑफर दे रहे हैं। ट्रंप ने कनाडा पर भारी भरकम टैरिफ लगाने की धमकी दी है। हाल के सर्वेक्षणों से पता चलता है कि लिबरल पार्टी के अगले चुनाव में जीतने की संभावना कम है। नवीनतम सर्वेक्षण के अनुसार, लिबरल पार्टी 23 प्रतिशत, तो विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को 45 प्रतिशत लोगों की पसंद बनकर उभरी है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
लॉस एंजिलिस में लगी आग से मचा हाहाकार, 10 लोगों की हुई मौत; भयावह होते जा रहे हैं हालात
Los Angeles Fire: लॉस एंजिलिस की आग में हजारों इमारतें खाक, हर तरफ धुआं ही धुआं; अरबों डॉलर का हुआ नुकसान
Latest World News