A
Hindi News विदेश अन्य देश Brazil G20 Summit: पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बानीज के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, देखें VIDEO

Brazil G20 Summit: पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बानीज के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, देखें VIDEO

ब्रजील में आयाजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों नेताओं सभी पहलूओं पर विस्तार से चर्चा की।

PM Modi With Australian PM Anthony Albanese- India TV Hindi Image Source : PTI PM Modi With Australian PM Anthony Albanese

रियो डी जनेरियो: ब्रजील में आयाजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज के साथ वार्ता की और समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय वार्ता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत-ऑस्ट्रेलिया की दूसरी वार्षिक शिखर सम्मेलन की बहुत ही सार्थक बैठक हुई। पिछले दो वर्षों में यह मेरे मित्र अल्बानीज के साथ मेरी 11वीं मुलाकात थी। यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों में नई ऊर्जा का प्रतीक है। ECTA (ऑस्ट्रेलिया-भारत आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता) लागू होने के बाद पिछले दो वर्षों में हमारे आपसी व्यापार में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई, आज हमारे संबंधों के सभी पहलूओं पर विस्तार से चर्चा हुई।"

क्या बोले पीएम मोदी?

 

चिली के राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात

इससे पहले पीएम मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन के मौके पर चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "रियो डी जनेरियो में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात की। विभिन्न क्षेत्रों में चिली के साथ भारत के संबंध मजबूत हो रहे हैं। हमारी बातचीत इस बात पर केंद्रित थी कि फार्मास्यूटिकल्स, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को कैसे गहरा बनाया जाए। यह देखकर खुशी हो रही है कि चिली में आयुर्वेद को लोकप्रियता मिल रही है। यह भी एक ऐसा क्षेत्र है जहां संबंधों को गति मिल सकती है।"

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक के साथ वार्ता के बाद पीएम मोदी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ शानदार बैठक हुई। भारत अर्जेंटीना के साथ घनिष्ठ मित्रता को संजोए हुए है। हमारी रणनीतिक साझेदारी के 5 वर्ष पूरे हो गए हैं, जिससे द्विपक्षीय संबंधों में बहुत अधिक जीवंतता आई है। हमने ऊर्जा, रक्षा उत्पादन, व्यापार और संस्कृति में संबंधों को बढ़ाने के बारे में बात की।''

यह भी पढ़ें:

G20 Summit: पीएम मोदी ने चिली और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से की मुलाकात, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में एक साथ नजर नहीं आ सकते 5 लोग, वजह जान चौंक जाएंगे आप

Latest World News