A
Hindi News विदेश अन्य देश ब्राजील में पुल ढहने से कम से कम 2 लोगों की मौत, दर्जनों लोग हैं लापता; देखें VIDEO

ब्राजील में पुल ढहने से कम से कम 2 लोगों की मौत, दर्जनों लोग हैं लापता; देखें VIDEO

ब्राजील में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां दो राज्यों को जोड़ने वाला एक पुल ढह गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।

ब्राजील पुल हादसा- India TV Hindi Image Source : AP ब्राजील पुल हादसा

साओ पाउलो: ब्राजील के दो उत्तरी राज्यों को जोड़ने वाला एक पुल ढहने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे है। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। सल्फ्यूरिक एसिड के रिसाव के कारण बचाव अभियान जटिल हो गया है। स्थानीय निवासियों के जरिए प्राप्त फुटेज से पता चला है कि रविवार को जब कारें और ट्रक 'जुसेलिनो कुबित्सचेक डी ओलिवेरा' पुल को पार कर रहे थे, तभी पुल का एक बड़ा हिस्सा नदी में गिर गया। 

पुलिस ने शुरू की जांच

उत्तरी राज्यों मारानहाओ और टोकांटिंस की सीमा पर काम कर रही पुलिस ने बताया कि आठ वाहन गायब हैं, जिसमें चार ट्रक, दो कार और दो मोटरसाइकिल हैं। पुलिस और ब्राजील के सड़क विभाग ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

ब्राजील में हुआ विमान हादसा

इससे पहले रविवार को ब्राजील के ग्रामाडो शहर में रविवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 10 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी। विमान हादसे के दौरान जमीन पर मौजूद एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

सड़क हादसे में 41 लोगों की हुई थी मौत

विमान हादसे से पहले शनिवार को दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी थी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक नेशनल हाइवे पर हुआ था। इस हादसे में मौके पर ही 22 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे। हादसे के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 फिर 38 इसके बाद 41 हो गई थी। (एपी)

यह भी पढ़ें:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

महिला को ट्रेन में जिंदा जलाया, इसके बाद आरोपी ने जो किया वो जानकर हिल जाएंगे आप

इजरायल के खुफिया एजेंटों का बड़ा खुलासा, साझा की गोपनीय अभियान की जानकारी

Latest World News