काठमांडू: नेपाल में एक बार फिर भूकंप की वजह से धरती कांपी है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। ये भूकंप नेपाल में शाम 5 बजकर 18 मिनट पर महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ये जानकारी दी है।
आज सुबह भी आया था भूकंप
नेपाल में आज सुबह भी भूकंप आया था। नेपाल में सुबह 7:24 पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप के झटके भारत के भी कई हिस्सों में महसूस किए गए थे। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
16 अक्टूबर को भी हिली थी धरती
16 अक्टूबर को भी नेपाल के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 आंकी गई थी।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का ऐसे लगा सकते हैं अंदाजा
- 0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
- 2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
- 3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
- 4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है
- 5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
- 6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है
- 7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं
- 8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
- 9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा
ये भी पढ़ें:
'तुम कांग्रेसियों क्या करोगे, सनातन पर ऊंगली कोई नहीं उठा पाया', विपक्ष पर बरसे सीएम शिवराज सिंह चौहान
इजरायल के युद्धक विमानों ने हमास के डिप्टी कमांडर मुहम्मद कटमश को कर दिया ढेर, फायर ब्रिग्रेड और तोपखाने का था जिम्मा
Latest World News