A
Hindi News विदेश अन्य देश एफिल टॉवर पर लगी आग, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जुटी थी भीड़; मचा हड़कंप

एफिल टॉवर पर लगी आग, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जुटी थी भीड़; मचा हड़कंप

पेरिस में मौजूद एफिल टॉवर पर आग लगने की सूचना सामने आई है। बताया जा रहा है कि क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर वहां लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी।

एफिल टॉवर पर लगी आग।- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE/PEXELS एफिल टॉवर पर लगी आग।

क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां फ्रांस की राजधानी पेरिस में मौजूद एफिल टॉवर पर आग लगने की सूचना सामने आई है। बताया जा रहा है कि क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर वहां लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी। फिलहाल 1200 लोगों को निकाला गया है।

खाली कराया गया एरिया

मीडिया रिपोट्स के अनुसार, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पेरिस में एफिल टॉवर की पहली और दूसरी मंजिल के बीच आग लगने के बाद उसे खाली करा लिया गया। अग्निशमन कर्मियों द्वारा स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए लगभग 1,200 आगंतुकों को स्मारक से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस बीच, आग पर काबू पाने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपातकालीन सेवाओं को तुरंत तैनात किया गया।

दुनियाभर में मशहूर है एफिल टॉवर

बता दें कि एफिल टॉवर पेरिस के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक है और पर्यटकों के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। रिपोर्ट के मुताबिक, हर दिन लगभग 15,000 से 25,000 पर्यटक एफिल टॉवर देखने आते हैं। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने और इस वास्तुशिल्प चमत्कार को देखने के लिए पेरिस आने वाले लाखों लोगों को आश्वस्त करने के लिए अधिकारी विस्तृत जांच कर रहे हैं।

एफिल टॉवर पर चढ़ गया था व्यक्ति

बता दें कि इसी साल अगस्त की शुरुआत में, ओलंपिक 2024 के समापन समारोह से कुछ घंटे पहले एक व्यक्ति को एफिल टॉवर पर चढ़ते देखा गया था। घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, फ्रांसीसी पुलिस ने एफिल टॉवर के आसपास के इलाके को खाली करा लिया था। शर्टलेस आदमी को दोपहर में 330 मीटर (1,083 फुट) ऊंचे टावर पर चढ़ते देखा गया।

यह भी पढ़ें- 

Exclusive: डरा पाकिस्तान रात के अंधेरे में कर रहा LoC के नालों में फायरिंग, घुसपैठ की फिराक में आतंकी

मुहम्मद यूनुस ने शेख हसीना के खिलाफ चल दी सबसे बड़ी चाल, खोला 5 अरब डॉलर वाला केस

Latest World News