A
Hindi News विदेश अन्य देश वेस्ट बैंक में नहीं थम रही हिंसा, इजरायली सेना के हमले में 16 साल की लड़की की मौत, सिर में लगी गोली

वेस्ट बैंक में नहीं थम रही हिंसा, इजरायली सेना के हमले में 16 साल की लड़की की मौत, सिर में लगी गोली

Violence in West Bank: वेस्ट बैंक में इजरायली सेना की गोली लगने से एक 16 साल की लड़की की मौत हो गई है। इससे पहले बीते महीने सीने में गोली लगने से एक 16 साल के लड़के की मौत हो गई थी।

वेस्ट बैंक में एक लड़की की मौत- India TV Hindi Image Source : AP वेस्ट बैंक में एक लड़की की मौत

वेस्ट बैंक पर इजरायली सेना की कार्रवाई में सोमवार को एक लड़की की मौत हो गई। फलस्तीन के एक अस्पताल ने यह जानकारी दी है। जेनिन शहर के खलील सुलेमान सरकारी अस्पताल के अनुसार, 16 वर्षीय जाना जकारन के सिर में गोली लगी थी और उसकी मौत हो गई। फलस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने बताया कि हमले के समय जकारन अपने घर की छत पर थी और बल के इलाके से जाने के बाद वह वहीं मृत मिली। इजरायली सेना ने कहा कि उसे लड़की की मौत की जानकारी है और इस संबंध में जांच की जा ही है। 

सेना के अनुसार, उसके सैनिकों ने इजराइलियों के खिलाफ हमलों के संदेह में वांछित तीन फलस्तीनियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान सैनिकों और संदिग्धों के बीच भीषण मुठभेड़ भी हुई। वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में इस साल इजरायल और फलस्तीन के बीच हिंसक संघर्ष में करीब 150 फलस्तीनी मारे गए हैं, जो 2006 के बाद से मृतकों की सर्वाधिक संख्या है।

इससे पहले बीते महीने के आखिर में खबर आई थी कि इजरायली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में छापा मारने के दौरान एक फलस्तीनी लड़के को गोली मार दी थी। मंत्रालय ने बताया कि इजरायली सैनिकों ने 16 साल के अहमद शहादा को सीने में गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। नाबलुस शहर में सेना के छापे के दौरान चार अन्य फलस्तीनी नागरिक घायल भी हुए हैं। वहीं इजरायल का कहना है कि वह आतंकी नेटवर्कों का खात्मा करने के लिए वेस्ट बैंक में रात के समय में गिरफ्तारी करने के लिए छापा मारता है, क्योंकि फलस्तीनी सुरक्षा बल आतंकवादियों का खात्मा करने में सक्षम नहीं हैं या ऐसा करना नहीं चाहते हैं।  

Latest World News