A
Hindi News विदेश अन्य देश जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने दिया इस्तीफा, सड़कों पर जश्न

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने दिया इस्तीफा, सड़कों पर जश्न

जिम्बाब्वे की संसद के स्पीकर जैकब मुदेंडा ने आज कहा कि रॉबर्ट मुगाबे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है

robert mugabe- India TV Hindi robert mugabe

हरारे: जिम्बाब्वे की संसद के स्पीकर जैकब मुदेंडा ने आज कहा कि रॉबर्ट मुगाबे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही मुगाबे की 37 साल चली आ रही सत्ता पटाक्षेप हो गया है। कुछ दिनों पहले सेना जिम्बाब्वे की सत्ता पर काबिज हो गई थी और इसके बाीद मुगाबे के हाथ शक्तियां छीन ली गई थीं।

स्पीकर मुंदेडा ने मुगाबे का त्यागपत्र पढ़ा जिसमें लिखा हुआ था, ‘‘मैं रॉबर्ट गैब्रिएल मुगाबे जिम्बाब्वे के संविधान की धारा 96 के तहत औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा देता हूं जो तत्काल प्रभावी है।’’ इस्तीफे की यह बड़ी खबर संसद के विशेष संयुक्त सत्र के समक्ष दी गई।

मुगाबे पर महाभियोग के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए विशेष सत्र बुलाया गया था। मुगाबे 1980 से जिम्बाब्वे की सत्ता पर आसीन थे।

इस्तीफे की खबर आते ही राजधानी हरारे की सड़कों पर जश्न शुरू हो गया। लोगों ने कारों के हॉर्न बजाकर और चिल्लाकर खुशी का इजहार किया।

Latest World News