A
Hindi News विदेश अन्य देश जीका वायरस के मामलों की संख्या 91,000 के पार पहुंची

जीका वायरस के मामलों की संख्या 91,000 के पार पहुंची

ब्राजील में जीका महामारी से जुड़े मामले 91,000 से अधिक हो चुके है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल बताया कि 3 जनवरी और 2 अप्रैल केे बीच संदिग्ध जीका के 91,387 मामले दर्ज किए गए।

zika virus patients- India TV Hindi zika virus patients

ब्रासीलिया: ब्राजील में जीका महामारी से जुड़े मामले 91,000 से अधिक हो चुके है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल बताया कि 3 जनवरी और 2 अप्रैल केे बीच संदिग्ध जीका के 91,387 मामले दर्ज किए गए जिनमें सबसे अधिक मामले देश के सबसे कम आय वाले पूर्वोत्तर क्षेत्र (30,286) से हैं। इसके अनुसार, मच्छर जनित इस बीमारी से तीन लोगों की मौत हुई है।

अनुसंधान में तेजी के बावजूद बहुत कम लोगों को इस विषाणु के बारे में पूरी जानकारी है, मसलन कि यह कितने समय तक मानव शरीर में छिपा रह सकता है, यौन संबंधों के जरिए इसका कितना खतरा है, बीमारियों की पूरी सूची और इसके कारण पैदा होने वाले विकार तथा क्या सभी तरह के मच्छर इसे प्रसारित करने में सक्षम हैं।

हाल में वैग्यानिकों की यह आम सहमति बनी है कि नवजात शिशुओं में मस्तिष्क को गंभीर क्षति पहुंचाने वाली बीमारी माइक्रोसेफली और वयस्कों में तंत्रिका संबंधी गुइलेन-बैरे सिंड्रोम समस्या का कारण जीका ही है। गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के कारण व्यक्ति लकवाग्रस्त हो जाता है या फिर उसकी मौत हो जाती है। इस विषाणु के लिए कोई टीका या उपचार नहीं है।

इससे पीडि़त अधिकतर लोगों के शरीर में खुजली, दाने या चकत्ते निकल आना, जोड़ों में दर्द या बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं। बीमारी से 2,844 गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित हुई हैं।

Latest World News