A
Hindi News विदेश अन्य देश फ्लैशबैक 2017: साल की इन आतंकी घटनाओं ने लोगों को कराया मौत से रूबरू

फ्लैशबैक 2017: साल की इन आतंकी घटनाओं ने लोगों को कराया मौत से रूबरू

साल 2017 कुछ ही दिनों में खत्म होने जा रहा है। इस साल में दुनिया में कई बड़ी घटनाएं हुई, जिसमें कुछ ऐसी भी घटनाएं थी जिन्होंने पूरी दुनिया को खौफ में डाल दिया। इस साल हुए कई आतंकी हमलों ने लोगों की जिंदगियों को तबाह कर दिया।

terrorist attack 2017

8. काबुल आतंकी हमला: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के पास आतंकी हमला हुआ था, जिसमें करीब 150 लोगों की मौत हो गई थी। इस ह म ले में क रीब 300 लोग घायल हो गए थे, हालांकि भारतीय दूतावास के किसी भी कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचा था। हमला सुबह के व्यस्त समय में हुआ। घटनास्थल पर शव बिखरे पड़े थे और क्षेत्र से घना धुंआ निकल रहा था। इस इलाके में कई देशों के दूतावास हैं। विस्फोट के बाद कई मिशनों और घटनास्थल से सैकड़ों मीटर दूर स्थित घरों की खिड़कियों के कांच टूट गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दर्जनों कारें सड़क पर ही फंस गईं क्योंकि घायल लोग और घबराई स्कूली छात्राएं सुरक्षा के लिए उनकी आड़ ले रहे थे जबकि अपने प्रियजनों को खोजने के लिए महिलाएं और पुरूष सुरक्षा जांच से निकलने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

अगली स्लाइड में पढ़े और आतंकी घटनाओं के बारे में

Latest World News