A
Hindi News विदेश अन्य देश 1,312 फीट की ऊंचाई पर है यह होटल, क्या आप ठहरना चाहेंगे?

1,312 फीट की ऊंचाई पर है यह होटल, क्या आप ठहरना चाहेंगे?

आमतौर पर लोग होटल में आराम करने के लिए ठहरते हैं क्योंकि वो नए शहर में दिनभर घूमने के बाद काफी थक चुके होते हैं, लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि क्या आप एक ऐसे होटल में रुकना पसंद करेंगे

skylodge- India TV Hindi skylodge

नई दिल्ली: आमतौर पर लोग होटल में आराम करने के लिए ठहरते हैं क्योंकि वो नए शहर में दिनभर घूमने के बाद काफी थक चुके होते हैं, लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि क्या आप एक ऐसे होटल में रुकना पसंद करेंगे जहां पर आपको आराम तो मिलेगा लेकिन वहां पहुंचना किसी खतरे से कम न हो और वहां पहुंचने के बाद आपको एक अलग तरह का रोमांच मिले तो क्या कहेंगे। यकीनन आप पहली-पहली बार में थोड़ा हैरान होंगे। लेकिन वास्तव में दुनिया में एक ऐसा होटल भी है जो जमीन से कई हजारों फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है। अगर आपको रोमांच पसंद है तो यह होटल आराम के साथ साथ आपके भीतर एक गजब उत्साह भर देता है। तो क्या आप जाना और ठहरना चाहेंगे एक ऐसे होटल में।  
 
साउथ अमेरिका के पेरु में एक ऐसा होटल है जो जमीन से करीब 1,312 फुट की ऊंचाई पर बना हुआ हैं। इस होटल को पहाड़ो के ऊपर लगभग 1,312 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया हैं। लेकिन तुम्हें इसकी सुरक्षा को लेकर बिल्कुल परेशान नहीं होना चाहिए। क्योंकि यह जगह मजबूत कंटेनर के एल्युमिनियम स्टील से बनाई गई हैं जिसमें चार बेड और रोशनी के लिए सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल किया गया हैं। यहां जाकर आप एक मिनी एडवेंचर का मजा ले सकते हैं। इस जगह पर आकर आप पहाड़ों की लंबी यात्रा का लुत्फ भी उठा सकते हैं। लेकिन यहां आप पहाड़ों की ऊंचाई देखकर थोड़ा डर भी सकते हैं।

Latest World News