ये है विश्व की सबसे बूढ़ी महिला हाल ही में इसकी उम्र 18 साल हुई है। फिलीपिन्स की एना रोशेल पौनडेर एक खास तरह की जेनेटिक बीमारी 'प्रोगेरिया' से पीड़ित है। जिसके कारण उसका शरीर साधारण से दस गुना तेजी से बूढ़ा होता जा रहा है। प्रोगेरिया रिसर्च फाउनडेशन के मुताबिक दुनिया भर में 80 बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हैं जिसमें से दो फिलीपीन्स के ही हैं।
बताया जाता है कि इस तरह की बीमारी बच्चे के पैदा होते ही हो जाती है। डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे बच्चों की जिंदगी सिर्फ 14 साल की ही होती है। इस बीमारी के दौरान बच्चे की उम्र 10 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ती है।
अगली स्लाइड में जानिए एला कितनी बूढ़ी दिखती है।
Latest World News