A
Hindi News विदेश अन्य देश दुनियाभर में Coronavirus के मामले 66.44 लाख के पार, अबतक 3.98 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

दुनियाभर में Coronavirus के मामले 66.44 लाख के पार, अबतक 3.98 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब इटली को पीछे छोड़ते हुए छठे स्थान पर पहुंच चुका है।  

World Coronavirus Cases, World Coronavirus Death Toll, America, Russia, Brazil, Spain, France, UK- India TV Hindi Image Source : AP World Coronavirus Cases Death Toll America Russia Brazil Spain France UK till 6 June

नई दिल्ली/वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 68 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3,98,000 को पार कर गई है। कोविड-19 के आंकड़े देने वाली वेबसाइट 'वर्ल्डोमीटर' के मुताबिक, आज शनिवार (06 जून) सुबह सात बजकर 18 मिनट तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कुल 68,44,705 मामले सामने आए हैं जबकि अभी तक  कुल 3,98,141 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।

पूरी दुनिया में अभी तक 33,48,831 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए है और कुल 3,097,733 एक्टिव केस हैं। कुल 3,097,733 मौजूदा संक्रमित लोगों में से 3,044,120 लोगों में संक्रमण के मामूली लक्षण हैं जबकि 53,613 लोगों की हालात गंभीर है।

कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब इटली को पीछे छोड़ते हुए छठे स्थान पर पहुंच चुका है। यहां कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,36,184 हो गई है, जबकि अभी तक 6,649 लोगों की मौत हुई है। वहीं भारत में 113,233 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं जबकि भारत में कोरोना के 116,302 एक्टिव केस हैं। 

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका है, यहां कोरोना से अबतक सर्वाधिक 1,11,390 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमण के कुल मामले 19,65,708 हो गए हैं। कोरोना के संक्रमित मामले और मौत दोनों ही मामलों में अमेरिका शीर्ष पर है। ब्राजील में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है और यह कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

कोरोना वायरस संक्रमण के ब्राजील में कुल 6,46,006 मामले सामने आए हैं, जबकि यहां अभी तक कुल 35,047 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से मौत के मामले के आधार पर ब्रिटेन दूसरे नंबर पर हैं यहां अभी तक 40,261 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 283,311 है। अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में रूस तीसरे नंबर पर है। रूस में कुल 449,834 केस सामने आए हैं जबकि यहां अबतक 5,528 लोगों की मौत हुई है।

जानिए दुनिया में कहां कितने केस और कितनी मौतें

देश कोरोना के कुल मामले  कोरोना से मौत
अमेरिका 19,65,708 111,390
ब्राजील 6,46,006 35,047
रूस 4,49,834 5,528
स्पेन 2,88,058 27,134
यूके (ब्रिटेन) 2,83,311 40,261
भारत 2,36,184 6,649
इटली 2,34,531 33,774
पेरू 1,87,400 5,162
जर्मनी 1,85,414 8,763
टर्की 1,68,340 4,648
ईरान 1,67,156 8,134
फ्रांस 1,53,055 29,111
पाकिस्तान 89,249 1,838
चीन 83,030 4,634
सभी आंकड़े 'वर्ल्डोमीटर' के मुताबिक

Latest World News