वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अधनोम ग्रेबेसियस ने कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने के बाद खुद को क्वॉरन्टीन कर लिया है। हालांकि उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और वे ठीक महसूस कर रहे हैं।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने ग्रेबेसियस ट्वीट कर कहा, मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क के रूप में पहचाना गया, जो Coronavirus से संक्रमित था। मैं पूरी तरह से ठीक हूं और मुझमें कोई लक्षण नहीं हैं। लेकिन मैं आने वाले दिनों में WHO प्रोटोकॉल के अनुरूप आइसोलेशन में रहूंगा और घर से काम करूंगा।
आपको बता दें कि पूरी दुनिया में अबतक साढे चार करोड़ से भी ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इस महामारी से अबतक 12 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा होनेवाली है।
Latest World News