दुनियाभर में Coronavirus संक्रमण का बढ़ना जारी, WHO ने दर्ज किए रिकॉर्ड मामले
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड मामले दर्ज किए हैं।
जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड मामले दर्ज किए हैं। पिछले 24 घंटे में 189,000 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। रविवार के इस आकंड़े ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक सप्ताह पहले जारी किए गए 183,000 मामलों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। यह आंकड़ा दिखाता है कि दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस के संक्रमण का बढ़ना जारी है। ब्राजील से एक दिन में 46,800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं अमेरिका में 44,400 और भारत में करीब 20,000 मामले सामने आए हैं। हालांकि अमेरिका में संक्रमण के सबसे ज्यादा 25,48,143 मामले हैं।
वहीं जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.02 करोड़ हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 500,000 से अधिक हो गई हैं।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि सोमवार सुबह तक, मामलों की कुल संख्या 10,249,741 हो गई थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 504,490 हो गई थी।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 26,37,077 मामलों और 128,437 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है। ब्राजील दूसरे स्थान पर आता है। यहां कुल मामले 1,345,254 है, जबकि घातक वायरस से हुई मौते 57658 है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, रूस तीसरे (634,437) स्थान पर है और उसके बाद भारत (549,197), ब्रिटेन (312,640), स्पेन (295,850), पेरू (279,419), चिली (271,982), इटली (240,310), ईरान (222,669), मैक्सिको (216,852), पाकिस्तान (202,955), फ्रांस (199,476), तुर्की (197,239), जर्मनी (194,693), सऊदी अरब (182,493), दक्षिण अफ्रीका (138,134), बांग्लादेश (137,787) और कनाडा (105,153) है।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (43,634), इटली (34,738), फ्रांस (29,781), स्पेन (28,343), मैक्सिको (26,648), भारत (16,095) और ईरान (10,508) हैं।