नई दिल्ली: भारत समेत पूरी दुनिया में जब कम ठंड की चर्चा ने जोर पकड़ा तभी ठंड ने मौसम वापसी की और अब हालात यह है कि आधी दुनिया कोल्ड अटैक से जूझ रही है। दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका इस वक्त कुदरत के सितम को ढ़ोने पर मजबूर है। अमेरिका में आए बेहद भीषण बर्फीले तूफान ने बड़े इलाके में कहर ढाया है। तूफान से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के 22 राज्य आसमानी आफत की चपेट में हैं जिससे करीब साढ़े आठ करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसा नहीं है कि बर्फ की यह आफत सिर्फ अमेरिका के लिए मुश्किलें लेकर आई है। मौजूदा हालात के मद्देनजर अमेरिका से जापान तक सफेद इमरजेंसी लागू कर दी गई है। गौरतलब है कि बर्फीली सुनामी के कारण अमेरिका के 22 राज्य मुश्किलों से जूझ रहे हैं।
घर, दफ्तर, पेड़, सड़क और मैदान...जहां तक नजर जाती है बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। इस भयानक बर्फबारी ने अमेरिका की रफ्तार पर ब्रेक सा लगा दिया है। तूफान की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते दिन राष्ट्रपति बराक ओबामा के काफिले को भी कुछ देर के लिए रोक दिया गया था।
नॉर्थ कैरोलाइना, टेनेसी, मैरीलैंड, वर्जीनिया, फिलाडेल्फिया, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क इस भयानक बर्फबारी से जूझ रहे हैं। इस मुश्किल हालात को देखते हुए 6 राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। तूफान से करीब एक बिलियन डॉलर के नुकसान का अनुमान है। आपको बता दें कि वाशिंगटन डीसी में तापमान माइनस में बना हुआ है और बर्फबारी के साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं बर्फीली हवाएं भी सितम ढा रही हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें चीन की ठंड का हाल
Latest World News