A
Hindi News विदेश अन्य देश आखिर ऐसा क्या हुआ कि मां ने मांगी बेटे के लिए मौत

आखिर ऐसा क्या हुआ कि मां ने मांगी बेटे के लिए मौत

 नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका के रहने वाले मार्टिन पिस्टोरियस की उम्र तब सिर्फ 12 साल थी, जब एक अजीबोगरीब बीमारी ने उसे जकड़ लिया था। पहले उसका गला खराब हुआ, फिर वह सारा-सारा दिन

Ghost boy: Martin Pistorius, pictured with his wife Joanna, suffered years of physical and sexual abuse at hands of care home staff

मार्टिन की हिम्मत ने उसकी जिंदगी बदल दी

परिणाम बहुत धीरे-धीरे नज़र आ रहे थे। जब मार्टिन 25 साल का हो गया, तो डॉक्टरों को भी यकीन हो गया कि वह ठीक हो जाएगा। जैसे-जैसे मार्टिन के शरीर में मूवमेंट्स नज़र आने लगीं, सभी लोग उसकी मदद को आगे आने लगे। अब मार्टिन को भी लगने लगा कि वह अपने खोए हुए वक्त की भरपाई कर सकता है। वह ज्यादा से ज्यादा चीज़ें सीखने में जुट गया। अब उसकी नीरस जिंदगी में चमत्कार भी होने लगे। पहले उसके कंप्यूटर की मदद से बातचीत करना सीखा। फिर उसने पढ़ाई-लिखाई करके कॉलेज से डिग्री हासिल कर ली। इतने पर ही वह रुका नहीं, उसने एक वेब डिज़ाइन कंपनी बनाई, शादी की, कार ड्राइव करना सीखा और एक बेस्ट सैलिंग किताब ‘घोस्ट बॉय’ का लेखक भी बन गया। अब वह एक खुशहाल जिंदगी जी रहा है।

 

अगली स्लाइड में देखे और तस्वीरें

Latest World News