A
Hindi News विदेश अन्य देश सिर्फ सांस से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स ही नहीं बल्कि इनके जरिए भी फैलता है वायरस!

सिर्फ सांस से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स ही नहीं बल्कि इनके जरिए भी फैलता है वायरस!

रिस्टेनपार्ट ने कहा, ‘‘हमेशा से यह मानना रहा है कि वायु-जनित प्रसार श्वसन डॉपलेट से होता है जो कफ, छींक या बातचीत के दौरान निकलता है।’’

virus can also spread through dust and non-respiratory particles says research । सिर्फ सांस से निकलन- India TV Hindi Image Source : AP सिर्फ सांस से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स ही नहीं बल्कि इनके जरिए भी फैलता है वायरस! (Representational Image)

लॉस एंजिलिस. इन्फ्लुएंजा के वायरस हवा में धूल, फाइबर और अन्य सूक्ष्य कणों के माध्यम से फैल सकते हैं, न कि केवल सांस से निकलने वाले ड्रॉपलेट के माध्यम से। यह जानकारी मंगलवार को प्रकाशित एक अध्ययन में सामने आई है।

अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विलियम रिस्टेनपार्ट ने कहा, ‘‘यह अधिकतर विषाणु विज्ञानियों और महामारी विशेषज्ञों के लिए स्तब्धकारी है कि हवा में धूल भी इन्फ्लुएंजा के वायरस का वाहक हो सकती है न कि महज सांस से निकलने वाले ड्रॉपलेट।’’

रिस्टेनपार्ट ने कहा, ‘‘हमेशा से यह मानना रहा है कि वायु-जनित प्रसार श्वसन डॉपलेट से होता है जो कफ, छींक या बातचीत के दौरान निकलता है।’’

शोधकर्ताओं में माउंट सिनाई के इकान स्कूल ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ता भी शामिल हैं। उन्होंने गौर किया कि धूल के माध्यम से प्रसार से जांच के नये क्षेत्र खुल गए हैं।

अनुसंधानकर्ताओं ने ‘नेचर कम्युनिकेशंस’ पत्रिका में लिखा कि इन्फ्लुएंजा के वायरस के बारे में माना जाता है कि ये कई विभिन्न मार्गों से फैलते हैं जिनमें श्वसन तंत्र से छोड़े गए डॉपलेट या दूसरी वस्तुएं जैसे दरवाजे के हैंडल या इस्तेमाल किए गए टिश्यू पेपर से। 

पढ़ें- भारत की कोरोना वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल आज-कल में होगा शुरू

पढ़ें-  क्या रूस ने मार ली कोरोना टीका बनाने के मामले में बाजी? जानिए भारत की वैक्सीन का क्या हुआ

पढ़ें- रूस में तैयार हुई कोरोना की पहली वैक्सीन Sputnik V, जानिए पूरी डिटेल

Latest World News