परागुई: एक पैसेंजर प्लेन में सवार 110 पैसेंजर्स की सांसें उस वक्त थम गईं जब लैंड करने की कोशिश में उनका प्लेन भयानक तरीके से टेढ़ा हो गया। यह सब तेज हवा की वजह से हुआ था। पायलेट ने समझदारी दिखाते हुए वहां लैंडिंग करने की जगह प्लेन को दोबारा हवा में उड़ा दिया। अगर पायलेट ऐसा ना करता तो भयानक हादसा होना तय था।
दरअसल Prague के Václav Havel Airport पर जब बोइंग 737-430 विमान लैंड कर रहा था तब रन वे पर पहुंचते ही उसका संतुलन बिगड़ गया। विमान एक तरफ झुक गया और पायलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान की लैंडिंग टाल दी और दोबारा उड़ान भर दी।
पायलट ने एयरपोर्ट का पूरा चक्कर लगाकर दोबारा सुरक्षित लैंडिंग की तब जाकर विमान में सवार 110 पैसेंजर्स की सांस में सांस आई। इस खतरनाक लैंडिंग की वीडियो ऑनलाइन पोस्ट की गई जो वायरल हो गया है। इस वीडियो को एयरपोर्ट के स्टाफ ने ही बनाया था।
Latest World News