सांप को देखते ही बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं। लोग सांप को देखते ही वहां से भाग खड़े होते हैं, लेकिन अगर सांप आपको अपने सर के ऊपर दिखाई दे और भागने का भी कोई विकल्प आपके पास न हो तो सोचिए आपकी हालत क्या होगी? कुछ ऐसा ही मैक्सिको जा रही फ्लाइट में सफर कर रहे यात्रियों के साथ हुआ। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
रविवार को मैक्सिको जा रही फ्लाइट में उस वक्त अचानक अफरातफरी मच गई, जब लोगों ने प्लेन के अंदर सांप देखा। सांप फ्लाइट के लगेज कंपार्टमेंट की सीलिंग से लटका हुआ था। बाद में वह प्लेन के सीट पर गिर गया। वीडियो में भी इस हरे रंग के सांप को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
वायरल हुए वीडियो के अनुसार, सांप की लंबाई तकरीबन पांच से छह फीट तक बताई गई है। इसी प्लेन में यात्रा कर रहीं प्रोफेसर मेडिना ने बताया कि सांप को देखना एक अनोखा अनुभव रहा।
उन्होंने कहा, 'वह सांप जिंदा था और लोग उसे पैर मार रहे थे। हालांकि, जैसे ही एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई, वहां पशु नियंत्रण विशेषज्ञ पहले से ही मौजूद थे। उन्होंने फौरन ही सांप को अपने कब्जे में ले लिया।'
पहले तो सांप सीलिंग से लटका था लेकिन थोड़ी देर में वो नीचे सीट पर गिर गया। अफरा-तफरी को देखते हुए पायलट को फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग भी करनी पड़ी। एयरपोर्ट पर विमान को खाली कराकर सांप को प्लेन से निकाला गया और फिर दोबारा से उड़ान भरी गई। प्लेन में मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया।
Latest World News