संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हुए बर्बर एवं कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। सेंट पीटर्सबर्ग के एक मेट्रो स्टेशन में हुए इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गयी है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र की 15 सदस्यीय परिषद ने कल सर्वसम्मति से पारित किये गये बयान कहा है कि हमलावरों को न्याय के दायरे में लाया जाना जरूरी है।
अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा कि सेंट पीटर्सबर्ग की हमले के बाद की तस्वीरें हृदयविदारक हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, आप इस बात को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं कि अमेरिका निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वाले इन चरमपंथियों को पराजित करने के लिये रूस के साथ खड़ा है।
गौरतलब है कि रूस के सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो ट्रेन में सोमवार को बड़ा धमाका हुआ। मेट्रो ट्रेन में हुए इस धमाके में 10 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह धमाका सेंट पीटर्सबर्ग की मेट्रो ट्रेन में हुआ। धमाका दो मेट्रो स्टेशन पर उस समय हुआ जब ट्रेन स्टेशन के अंदर दाखिल हुई। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ने प्लेटफ़ॉर्म पर लेटे हुए एक व्यक्ति और मेट्रो ट्रेन के एक डिब्बे की क्षतिग्रस्त तस्वीर दिखाई। आपको बता दें कि सेंट पीटर्सबर्ग रूस का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
Latest World News