लंदन: भारत में हुई दो पत्रकारों की हत्या के मामले में यूनेस्को महानिदेशक एरिना बोकोवो ने बुधवार को जांच का आह्वान किया। अखिलेश प्रताप सिंह और राजदेव रंजन की क्रमश: झारखंड और बिहार में 24 घंटे से भी कम के अंतराल पर अलग अलग घटनाओं में हत्या कर दी गई। बोकोवो ने कहा, मैं अखिलेश प्रताप सिंह और राजदेव रंजन की हत्या की निंदा करती हूं।
उन्होंने कहा, मैं अधिकारियों से इन हत्याओं की जांच का आह्वान करती हूं ताकि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सूचना की स्वतंत्रता के विरूद्ध अपराध पर दंड का भय खत्म हो जाने की भावना जड़े जमा नहीं पाएं। बिहार के सिवान जिले में दैनिक हिंदुस्तान के जिला प्रमुख रंजन की 13 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गयी । वह उस समय समीप के एक फल बाजार में मोटरसाइकिल से जा रहे थे। अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु से 24 घंटे से भी कम समय पहले झारखंड में चतरा जिले के देवरिया में अग्यात व्यक्तियों ने गोली मारकर एक खबरिया चैनल के पत्रकार सिंह :35:की हत्या कर दी थी।
Latest World News