A
Hindi News विदेश अन्य देश ग्रीस में शरणार्थियों को लेकर संयुक्त राष्ट्र चिंतित

ग्रीस में शरणार्थियों को लेकर संयुक्त राष्ट्र चिंतित

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने कहा कि कर्ज संकट से जूझ रहे ग्रीस के हालात को लेकर वह बेहद चिंतित है, जहां शरणार्थियों की तादाद इस साल एक लाख तक पहुंच गई

ग्रीस में शरणार्थियों...- India TV Hindi ग्रीस में शरणार्थियों को लेकर संयुक्त राष्ट्र चिंतित

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने कहा कि कर्ज संकट से जूझ रहे ग्रीस के हालात को लेकर वह बेहद चिंतित है, जहां शरणार्थियों की तादाद इस साल एक लाख तक पहुंच गई है। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता एरी कानेको ने शुक्रवार को कहा, "देश मुसीबत के दौर से गुजर रहा है और हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं। कुछ मामलों में शरणार्थियों की मदद ग्रीस प्रशासन की तुलना में स्थानीय स्वयंसेवक तथा पर्यटक अधिक कर रहे हैं।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, कानेको ने कहा, "अपनी तमाम कठिनाइयों के बावजूद ग्रीस को शरणार्थियों की पूर्ण जिम्मेदारी लेने की जरूरत है, जिनमें से केवल पांच फीसदी ही वहां ठहरते हैं, जबकि अधिकांश बालकन द्वीप से जर्मनी तथा उत्तर पश्चिमी यूरोपीय देशों का रुख कर रहे हैं।"

एजेंसी ने उम्मीद जताई है कि ग्रीस के समर्थन के लिए यूरोप प्रभावी कार्रवाई करेगा।

यूएनएचसीआर पानी, स्वच्छता किट तथा दुभाषिया उपलब्ध कराने में ग्रीस के अधिकारियों की मदद कर रहा है।

एजेंसी के प्रवक्ता विलियम स्पिंडलर ने कहा कि ग्रीस आने वाले 60 फीसदी लोग सीरियाई हैं, जो तुर्की के रास्ते ग्रीस पहुंच रहे हैं। अन्य शरणार्थियों में अफगानी, इराकी तथा उप सहारा अफ्रीकी देशों के लोग हैं।

Latest World News