A
Hindi News विदेश अन्य देश UAE-INDIA: संबंध बढ़ाने को करेंगे संसदीय समिति का गठन

UAE-INDIA: संबंध बढ़ाने को करेंगे संसदीय समिति का गठन

UAE के फेडरल नेशनल काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष अमाल अब्दुल्ला अल-कुबैसी और भारतीय राजदूत टी पी सीताराम के बीच कल हुई बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया।

india-uae- India TV Hindi india-uae

दुबई: भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दोनों देशों के बीच बढ़ती सामरिक भागीदारी और इस क्षेत्र की सुरक्षा और चुनौतियों समेत विभिन्न मुद्दों पर एक राय बनाने के अपने प्रयासों के तहत संसदीय संबंधों को मजबूती देने के लिए अमीराती-भारतीय संसदीय समिति का गठन करेंगे तथा दोनों देशों के सांसद दोनों की यात्रा करेंगे।

UAE के फेडरल नेशनल काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष अमाल अब्दुल्ला अल-कुबैसी और भारतीय राजदूत टी पी सीताराम के बीच कल हुई बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया। सरकारी संवाद समिति डब्ल्यूएएम की रिपोर्ट के अनुसार बैठक के दौरान अल-कुबैशी ने अमीराती-भारतीय संसदीय समिति के गठन और दोनों देशों के सांसदों की यात्राओं के द्वारा एफएनसी और भारतीय संसद के बीच संसदीय रिश्ते को सक्रिय बनाने के महत्व पर बल दिया।

Latest World News