नई दिल्ली: नाइजीरिया के इस बच्चे की दशा दर्शाती एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में नजर आने वाले इस बच्चे का नाम होप है, जिसे स्थानीय लोग शैतान बताकर उस पर अत्याचार कर रहे थे। इस बच्चे की किस्मत अच्छी निकली कि उस पर डेनमार्क की एंजा रिंग्रीन नाम की एक महिला की नजर पड़ गई। बच्चे की ऐसी हालत देखकर एंजा इसे अपने साथ ले गई। एंजा ने फेसबुक पर लिखा कि शुक्र है मैं इसे छुड़ा लाई, हालांकि इसके लिए मुझे अपना पूरा कैश देना पड़ा।
कौन हैं एंजा
1. एंजा अफ्रीकन चिल्ड्रन्स एंड एजुकेशन एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन की फाउंडर हैं।
2, इस फाउंडेशन को उन्होंने 3 साल पहले गरीब, बेसहारा बच्चों की मदद करने के लिए शुरू किया था।
3. होप की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
एंजा ने बच्चे को पानी पिलाया और उसे कंबल में लपेटकर पास के अस्पताल ले गई। एंजा कहती है कि यह सब बहुत डरावना था बच्चे की हालत इतनी खराब थी कि वह उसे देखते ही नीचे बैठ गई और अपनी बोतल उसे दे दी। नाईजीरियाई समाज ने होप को शैतान कहकर समाज से बाहर निकाल दिया है। और उसे मारने की कोशिश करते रहते हैं। अब होप की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। अब वह खुद से बैठ सकता है।
आगे की स्लाइड्स में देखें इस बच्चे की ह्रदय विदारक तस्वीरें.....
Latest World News