मेलबर्न: पूर्वोत्तर ऑस्ट्रेलिया में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से भारतीय मूल की दो बहनों की मौत हो गई। दुर्घटना के वक्त दोनों बहनें कार से अपने घर लौट रही थीं।
बहनें घर नहीं लौटीं, तो एक फैमिली फ्रेंड से कराई लापता होने की शिकायत दर्ज
अंजुमोल (23) और आशा मैथ्यू (18) की कार की सोमवार को क्वींसलैंड में पीक्स क्रॉसिंग में एक ट्रक से टक्कर हो गई। उस समय दोनों अपने घर लौट रही थीं। जब दोनों बहनें घर नहीं लौटीं तो उनके पारिवारिक मित्रों रंजीत वादासेरी और अनीश मैथ्यू ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।
दोनों बहनों के शव अंतिम संस्कार के लिए भारत लाए जाएंगे
पुलिस ने सोमवार को देर रात दोनों की मौत की पुष्टि की। यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न क्वींसलैंड की छात्रा अंजुमोल लूर्डेस होम में एक नर्स थी और आशा अपनी बहन के पद्चिह्नों पर चलते हुए उसी यूनिवर्सिटी में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। बहनों के संबंधी भारतीय दूतावास के साथ औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं ताकि दोनों बहनों के शव अंतिम संस्कार के लिए भारत ले जाए जा सकें। दोनों बहनों माता पिता अब भी भारत में रहते हैं।
Latest World News