मोगादीशू: सोमालिया की राजधानी मोगादीशू में शुक्रवार को हुए 2 कार बम हमलों में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई। ये विस्फोट राष्ट्रपति आवास और एक होटल को निशाना बना कर किए गए थे। पुलिस के मुताबिक, पहला विस्फोट सरकारी मुख्यालय ‘विला सोमालिया’ पास सुरक्षा जांच चौकी पर हुआ जिसके बाद गोलीबारी हुई जबकि दूसरा विस्फोट एक होटल पर हुआ। ये हमले सोमाली सरकार की उस चेतावनी के एक दिन बाद हुए जिसमें राजधानी में आतंकी हमले की संभावना जताई गई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति के आवास के पास पहले एक तेज धमाका हुआ, और इसके ठीक बाद हुए दूसरे धमाके के बाद गोलियां भी बरसाई गईं। वहीं, दूसरा धमाका एक मशहूर होटल के पास हुआ। शहर की एक प्रमुख ऐंबुलेंस सर्विस आमिन ऐंबुलेंस के अब्दुकादिर अब्दुर्रहमान ने बताया कि उन्होंने कम से कम 38 शवों को देखा। इन हमलों की जिम्मेदारी अल-शबाब इस्लामी आतंकवादी संगठन ने ली है। इस आतंकी संगठन ने कहा कि वह सरकार और सुरक्षा सेवाओं को निशाना बना रहा था।
इस हमले के साथ ही पिछले करीब एक महीने से शांत रही राजधानी में फिर से दहशत फैल गई। मोगादिशू में अल-शबाब के आतंकी अक्सर ही विस्फोट करते रहते हैं। इससे पहले दिसंबर 2018 में हुए अल-शबाब के एक हमले में 18 पुलिस अधिकारी मारे गए थे। यह हमला मोगादिशू में स्थित देश की प्रमुख पुलिस एकैडमी पर हुआ था। इसके अलावा बीते साल अक्टूबर में हुए एक जबर्दस्त ट्रक हमले में 512 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले का आरोप सोमाली सरकार ने अल-शबाब पर ही लगाया था।
Latest World News