अंकारा: तुर्की के सिरनाक प्रांत में सोमवार को हुए दोहरे बम धमाकों में दो पुलिस अधिकारियों सहित छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले हमले में प्रतिबंधित 'कुíदस्तान वर्कर्स पार्टी' (पीकेके) के आतंकवादियों ने मैनहोल के ढक्कन के नीचे विस्फोटक रख दिए और रिमोट कंट्रोल की मदद से धमाका कर दिया। हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए।
पीकेके के सदस्यों द्वारा वान प्रांत में किए गए एक दूसरे हमले में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस की एक बख्तरबंद गाड़ी को निशाना बना कर रिमोट कंट्रोल से विस्फोट किया गया था।
Latest World News