इस्तांबुल: तुर्की के मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अंकारा में स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर सुरक्षा बूथ पर गोलियां बरसाई गई। निजी समाचार एजेंसी इहलास ने बताया कि सोमवार सुबह गेट संख्या छह के बाहर स्थित सुरक्षा बूथ पर सफेद रंग की चलती कार से चार से पांच राउंड गोलियां बरसाई गई।
हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। तुर्की में ईद मनाई जा रही है जिसके उपलक्ष्य में इस हफ्ते अमेरिकी मिशन बंद है। गोलीबारी की घटना तड़के पांच बजे की है। अब पुलिस उस कार की तलाश कर रही है। जेल में बंद अमेरिका के एक पादरी को लेकर अंकारा और वॉशिंगटन के बीच संबंधों में तनातनी चल रही है।
Latest World News