A
Hindi News विदेश अन्य देश तख्तापलट की कोशिश पर एकपक्षीय फैसला न ले तुर्की: कनाडा

तख्तापलट की कोशिश पर एकपक्षीय फैसला न ले तुर्की: कनाडा

कनाडा के विदेश मंत्री स्टीफन डियोन ने तुर्की से अनुरोध किया है कि वह तख्तापलट की नाकाम सैन्य कोशिश के बाद के हालात से लोकतंत्र के मौलिक सिद्धांतों के अनुसार निपटे।

स्टीफन डियोन- India TV Hindi स्टीफन डियोन

मॉन्टि्रयलपी: कनाडा के विदेश मंत्री स्टीफन डियोन ने तुर्की से अनुरोध किया है कि वह तख्तापलट की नाकाम सैन्य कोशिश के बाद के हालात से लोकतंत्र के मौलिक सिद्धांतों के अनुसार निपटे।

तुर्की में अपने समकक्ष मेवलुत कावुसोगलू से फोन पर हुई बातचीत के बाद कनाडा के राजनयिक प्रमुख ने टेलीविजन नेटवर्क रेडियो कनाडा पर कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि जिन लोगों ने तख्तापलट की साजिश रचकर इसे अंजाम दिया और जो राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान की शक्तियों को अधिकार में लेने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें सजा देते वक्त सामूहिक सजा देने से बचा जाए।

शनिवार को तुर्की के अधिकारियों के देश पर नियंत्रण वापस अपने हाथ लेने के बाद डियोन ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा हुई है। उन्होंने कहा, निश्चित रूप से हमें इस बात का अहसास होना चाहिए कि जिनके खिलाफ सुनवाई चल रही है उन्हें इस दौरान न्याय के संवैधानिक नियमों के अनुसार निश्चित तौर पर अपनी बेगुनाही साबित करने का मौका दिया जाना चाहिए।

Latest World News