इस्तांबुल: तुर्की के दक्षिणपूर्वी हिस्से में एक पुलिस भवन के बाहर हुए एक कार बम विस्फोट में 8 तुर्क पुलिस अधिकारियों की मौत हो गयी और 45 अन्य लोग घायल हो गये। इस हमले का आरोप कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) पर लगाया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु की खबरों के अनुसार, इस हमले में आठ पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है और 45 लोग घायल हो गये हैं। उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
टेलीविजन की रिपोर्टों में स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि 12 एंबुलेंस और दो हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर भेजे गए हैं। शुरुआती तस्वीरों में दिखाया गया कि विस्फोट के चलते पुलिस भवन पूरी तरह से तबाह हो गया है और वहां बस मलबा बचा है। टेलीविजन की तस्वीरों में दिखाया गया है कि पुलिस भवन से लगी इमारतों को भी जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। कुछ में अब भी आग लगी है।
एनादोलु के अनुसार, बम विस्फोट इमारत से महज 50 मीटर की दूरी पर एक चौकी पर हुआ था। उसके अनुसार इस हमले को पीकेके ने अंजाम दिया है। सुरक्षा बलों ने प्रांतीय राजधानी सिरनाक से जिजरे को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बंद कर दी है।
1984 में पहली बार पीकेके ने हथियार उठाये थे। तब से 40,000 से ज्यादा लोग इसमें मारे जा चुके हैं। तुर्की के कुर्द अल्पसंख्यक अपने लिए एक अलग देश की मांग कर रहे हैं।
Latest World News