A
Hindi News विदेश अन्य देश ट्यूनीशिया में हफ्ते भर की अशांति के बाद कई सुधारों पर हो रहा विचार

ट्यूनीशिया में हफ्ते भर की अशांति के बाद कई सुधारों पर हो रहा विचार

ट्यूनीशिया में मितव्ययिता उपायों के बाद सप्ताह भर चली अशांति को देखते हुए ट्यूनीशिया सरकार ने जरूरतमंदों की सहायता राशि बढ़ाने एवं सामाजिक सुधारों के तहत स्वास्थ्य सेवा में सुधार की घोषणा की...

Tunisia Protests | AP Photo- India TV Hindi Tunisia Protests | AP Photo

ट्यूनिश: ट्यूनीशिया में मितव्ययिता उपायों के बाद सप्ताह भर चली अशांति को देखते हुए ट्यूनीशिया सरकार ने जरूरतमंदों की सहायता राशि बढ़ाने एवं सामाजिक सुधारों के तहत स्वास्थ्य सेवा में सुधार की घोषणा की। ट्यूनीशिया के सामजिक मामलों के मंत्री मोहम्मद त्राबेलसी ने संवाददाताओं को बताया कि जरूरतमंद परिवारों की मासिक सहायता राशि 150 दीनार (50 यूरो) से बढ़ाकर 180 से 210 दीनार (60 एवं 70 यूरो) के बीच कर दी जाएगी।

बहरहाल उन्होंने इस संबंध में विस्तार से नहीं बताया और कहा कि कई महीनों से जो सुधार लंबित हैं वे सभी ट्यूनीशिया वासियों को स्वास्थ्य सुविधा की गारंटी देते हैं और साथ ही वंचित परिवारों को आवास की सुविधा मुहैया कराते हैं। राष्ट्रपति बेजी कैद ऐस्सेब्सी के राजनीतिक दलों, संघों एवं कर्मचारियों के साथ परामर्श करने बाद यह घोषणा की गयी है।

इस उत्तर अफ्रीकी देश में गरीबी एवं बेरोजगारी को लेकर हुए प्रदर्शनों ने देश को झकझोर कर रख दिया है और शांति बहाल किए जाने से पहले सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। सरकारी सूत्रों ने बताया, 'यह बेहद उच्च स्तर का लीगल प्रॉजेक्ट है, जिसे पार्लियामेंट को सौंप दिया गया है और इसपर अगले सप्ताह चर्चा होगी।'

Latest World News